क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: ट्रेन की चेन पुलिंग कर शराब तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के छह तस्कर गिरफ्तार

चंदौली।  पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की संयुक्त कार्रवाई में अंतर्राज्यीय शराब तस्करी में लिप्त गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार किए गए । ये तस्कर ट्रेन की चेन पुलिंग कर शराब तस्करी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 108.04 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग ₹1 लाख बताई गई है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे व RPF वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त  जेथिन बी. राज के निर्देशन में की गई। विगत दिनों मुगलसराय-पटना रेल मार्ग पर चेन पुलिंग कर शराब तस्करी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए निर्देश पर कार्यवाही शुरू की गई थी। 5 जून 2025 की रात 1:30 बजे बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस में धीना स्टेशन से 3 किमी आगे ग्राम सिकठा के पास चेन पुलिंग कर शराब लादने के प्रयास में जुटे 6 तस्कर पकड़े गए।

गिरफ्तार अभियुक्त—अभिषेक कुमार, नितेश कुमार, सत्यम कुमार, डब्लू कुमार, नवीन कुमार और करन कुमार—सभी बिहार के अलग-अलग जिलों के निवासी हैं। उनके पास से ऑफिसर च्वाइस, ब्लेंडर प्राइड, आफ्टर डार्क, अमेरिकन प्राइड, सिग्नेचर प्राइमर जैसी शराब की कुल 192 टेट्रा पैक व 97 बीयर केन, 4 मोबाइल फोन और ₹2,000 नकद बरामद किए गए।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यूपी से शराब खरीदकर ट्रेन के माध्यम से बिहार पहुंचाते हैं और ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाते हैं। पुलिस ने इनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। कार्रवाई में धीना पुलिस व RPF की संयुक्त टीम शामिल रही।

Back to top button
error: Content is protected !!