ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चालक को लगी झपकी, खड़े जेसीबी से टकराई बोलेरो, चालक घायल, रेस्क्यू कर निकाला बाहर

चंदौली। चंदौली-मंझवार रेलवे स्टेशन के पास रात करीब 9:30 बजे बड़ा हादसा हो गया। बनारस से आ रही बोलेरो ने सर्विस लेन पर खड़ी नगर पंचायत की JCB में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बोलेरो में सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए, जबकि ड्राइवर गाड़ी में फंस गया। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से उसे रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में मौजूद दो लोगों को हल्की चोटें आईं, लेकिन कोई गंभीर हताहत नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार लोग बनारस से किसी अंत्येष्टि से वापस लौट रहे थे। ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस और कस्बा चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Back to top button