fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

कामचोरी पर चंदौली डीएम का बड़ा एक्शन, चार कानूनगो व लेखपाल को किया निलंबित

चंदौली। कामचोरी पर चंदौली डीएम ने बड़ा एक्शन लिया है। दैवीय आपदा में मौतों के बाद आश्रितों को मुआवजा दिलाने में लापरवाही पर दो कानूनगो और इतने की लेखपालों को निलंबित कर दिया। संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत आने पर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कार्रवाई की। दैवीय आपदा में 24 घंटे के अंदर आश्रितों को मुआवजा दिलाने व मामलों के त्वरित निस्तारण की हिदायत दी।

सदर तहसील के सिकरी गांव में सत्यनारायण प्रजापति की सर्पदंश से मौत हो गई थी। राजस्व विभाग की ओर से रिपोर्ट भी लगाई गई थी, लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं मिला। इस पर लेखपाल प्रदीप गुप्ता व कानूनगो सर्वानंद पांडेय को निलंबित कर दिया। इसी तरह रामगढ़ निवासी बब्बन की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई थी। आश्रितों को आर्थिक सहायता दिलाने में सुस्ती पर लेखपाल विनीत सिंह, व कानूनगो पंकज सिंह को निलंबित किया गया। धूरिकोट गांव के पंचायत भवन व खलिहान की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने में सुस्ती पर लेखपाल रवि प्रकाश श्रीवास्तव के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की। नेगुरा में जुलाई 2020 में चकरोड निर्माण न कराकर धनराशि खाते से निकाल लेने की शिकायत पर डीएम ने जांच का निर्देश दिया। अनियमितता मिलने पर सचिव व तकनीकी सहायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ उनसे धनराशि की रिकवरी होगी। डीएम ने लंबित मामलों की समीक्षा की। इसमें पूर्व रजिस्ट्रार कानूनगो मूसे मोहम्मद जानी के कई प्रकरण लंबित पाए गए। इस पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की। इसी तरह तालाब की जमीन को संक्रमणीय दिखाकर पट्टा करने पर कानूनगो सर्वानंद पांडेय के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के निर्देश दिए।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!