
चंदौली। कंदवा थाना क्षेत्र के एक गांव में सिरफिरे आशिक ने धारदार हथियार से अपनी प्रेमिका का गला काट दिया। किशोरी को सैयदराजा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धर-पकड़ शुरू कर दी है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने को टीमें लगा दी गई हैं।
कंदवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी का दीदी के देवर गाजीपुर जनपद निवासी हरिश्चंद्र के साथ प्रेम संबंध था। पुलिस के अनुसार दोनों एक दूसरे से बात करते थे। कुछ दिनों पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई। इससे हरिश्चंद्र खिन्न रहने लगा। काफी मनाने के बाद भी किशोरी बातचीत को तैयार नहीं हुई तो उसने रविवार को अपराह्न तकरीबन दो बजे फोन कर किशोरी को गांव के बाहर किसी स्थान बातचीत के लिए मिलने बुलाया। आरोपी के साथ उसके दो साथी और थे। किशोरी जैसे ही पहुंची युवक ने धारदार हथियार से उसके गले पर वार कर दिया और भाग निकला। खून के लथपथ किशोरी को सैयदराजा स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत स्थित बताई जा रही है। पुलिस ने किशोरी का बयान भी दर्ज कर लिया है। अस्पताल के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ को टीम लगा दी गई है। किशोरी के साथ अन्य किसी तरह के दुराचार आदि की घटना नहीं हुई है।