
चंदौली। जिले के नियामताबाद ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय मढ़िया में मंगलवार को “स्कूल चलो अभियान” के अंतर्गत एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। अभियान की अगुवाई प्राथमिक शिक्षक संघ (सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ) के जिलाध्यक्ष रामइच्छा सिंह ने की।
रैली की शुरुआत से पूर्व विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक एवं संघ के जिला महामंत्री श्री उपेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी श्री मनोज कुमार यादव, ग्राम प्रधान श्री शंकर प्रसाद यादव सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संचारी रोगों से बचाव और शिक्षा के महत्व पर संदेश दिया गया, जिससे ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ सके।
रैली में विद्यार्थियों ने “आधी रोटी खाएंगे हम, स्कूल जाएंगे”, “लड़का-लड़की एक समान, सबको शिक्षा सबको ज्ञान”, “दादी अम्मा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ” जैसे प्रेरक नारे लगाए। रैली मढ़िया से बहादुरपुर होते हुए विभिन्न मोहल्लों से गुजरती हुई गांववासियों और अभिभावकों को नामांकन के लिए जागरूक करती रही और अंततः विद्यालय में समाप्त हुई।
इस अवसर पर बीईओ नियामताबाद, जिला कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद पांडेय, मीडिया प्रभारी शहबाज आलम खान, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र विक्रम सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष हरेन्द्र प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं जैसे विनय सिंह, शिवधनी यादव, क्षमा गौड़, ममता सेठ, ज्योति सिंह, प्रियंका यादव, अनुप्रिया पाठक, शालू, आकांक्षा सिंह, नग़मा अशरफ़ आदि मौजूद रहीं।