ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : डा. पूजा गुप्ता बनीं चंदौली की नई सीडीओ, कई IAS अधिकारियों का तबादला

चंदौली। डा. पूजा गुप्ता चंदौली की नई सीडीओ होंगी। गाजियाबाद में संयुक्त मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात रहीं डा. पूजा गुप्ता को चंदौली का सीडीओ बनाया गया है। शासन स्तर से कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।

 

प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारियों के तबादले करते हुए बस्ती और चंदौली में नए मुख्य विकास अधिकारियों (CDO) की नियुक्ति की है। वाराणसी के संयुक्त मजिस्ट्रेट सार्थक अग्रवाल को बस्ती का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। गौरतलब है कि चंदौली में पूर्व सीडीओ एसएन श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद खाली था, जिसे अब डॉ. पूजा गुप्ता ने संभाल लिया है।

 

इसके अलावा, भवानी सिंह खंगारौत, जो पहले मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक थे, उन्हें निदेशक प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं बनाया गया है। वहीं, रिया केजरीवाल को अपर आयुक्त, राज्य कर से पदोन्नत कर प्रबंध निदेशक, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की जिम्मेदारी दी गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!