fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

चंदौली में 13 अगस्त को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, सुलह-समझौते के आधार पर होगा वादों का निस्तारण

चंदौली। विधिक सेवा प्राधिकरण लंबित मामलों के निस्तारण को लेकर गंभीर है। जिले में 13 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें सुलह-समझौते के आधार पर वादों का निस्तारण होगा। इससे प्रभावित लोगों को राहत मिलेगी।

 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विभांशु सुधीर ने बताया कि लोक अदालत में मोटर वाद दुर्घटना प्रतिकार दंडिक वाद, बैंक रिकवरी, श्रमिक वाद, जल व गृहकर वाद, विद्युत बिल, राजस्व वाद, वैवाहिक वाद, भूमि अधिकरण व अन्य सिविल वादों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर कराया जाएगा। इसके अलावा जिले के विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों का भी निस्तारण किया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके।

 

अदालतों पर मुकदमों का बोझ कम करने की कवायद

दरअसल, न्यायालयों में मुकदमों का बोझ इतना ज्यादा है कि वादकारियों को सुनवाई के लिए सालों इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में बैंक, बिजली बिल, सिविल समेत अन्य लंबित वादों के त्वरित निस्तारण के लिए राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है। 13 अगस्त को जिले में आयोजित होने वाली लोक अदालत में भी अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराने का लक्ष्य रखा गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!