fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : न्यायालय भवन निर्माण के लिए मुखर अधिवक्ता जुलूस निकालकर पहुंचे एसपी के पास, सदर कोतवाल की शिकायत की, दुर्व्यवहार व धमकाने का लगाया आरोप

चंदौली। न्यायालय व मुख्यालय निर्माण को लेकर चल रहा अधिवक्ताओं का धरना सोमवार को भी जिला एवं न्यायालय निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले 25वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान अधिवक्ताओं ने सुबह राष्ट्रगान के बाद कचहरी परिसर का भ्रमण कर जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की। जुलूस की शक्ल में अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए पुलिस अधीक्षक डा.अनिल कुमार से मिले। इस दौरान अधिवक्ताओं ने बीते सोमवार को कोतवाल चंदौली की ओर से किए गए दुर्व्यवहार और धमकी की शिकायत दर्ज कराई। एसपी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष धनंजय सिंह ने बताया कि न्यायालय निर्माण संघर्ष समिति अधिवक्ताओं के आंदोलन को अंतिम सांस तक जारी रखेगी, जब तक कि जिला न्यायालय के निर्माण के साथ ही जिले के विकास की नींव शासन-प्रशासन की ओर से नहीं रख दी जाती। महिला अधिवक्ता प्रतिमा ने कहा कि नेता और अधिकारी किसी भी कीमत पर अधिवक्ताओं की लड़ाई को कमजोर करना चाहते हैं जो उनकी गंदी मानसिकता का परिचायक है। यह लड़ाई जिले के अस्तित्व की लड़ाई है। इस लड़ाई को अंतिम सांस तक लड़ा जाएगा और जिले के हक के लिए किसी भी स्तर पर जाने के लिए हम सभी तैयार हैं। महामंत्री अनिल सिंह ने कहा कि बार में संघर्ष समिति को लड़ने के लिए सहयोग करने का वादा किया है। बार में अपना धरना-प्रदर्शन भले स्थगित किया है, लेकिन वह संघर्ष समिति के साथ है।

 

इस दौरान डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, संतोष सिंह, राकेशरत्न तिवारी, अभिनव आनंद सिंह, उज्ज्वल सिंह, नीरज सिंह, अमित पांडेय, दिनेश यादव, संतोष पाठक, सत्येंद्र बिंद, फिरोज खान आदि उपस्थित रहे। संचालन अध्यक्ष झन्मेजय सिंह ने किया।

Back to top button
error: Content is protected !!