चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

मिठाई व खाद्य पदार्थ की दुकानों पर छापेमारी, होली को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट

चंदौली। होली पर्व के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन अलर्ट हो गया है। सोमवार को विभाग की टीम ने मिठाई व खाद्य पदार्थ की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान गुलाब जामुन, पेड़ा समेत अन्य खाद्य पदार्थों का नमूना लिया। दुकानदारों को मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री न करने की हिदायत दी गई। साथ ही आमजन को भी जागरूक किया गया।

विभाग की टीम ने दुलहीपुर में सेवड़ा का एक, मुगलसराय में छह सैंपल लिए गए। इसी प्रकार गुलाब जामुन, पेड़ा, छेना, नमकीन बिस्किट, पनीर, मसाला का एक-एक सैंपल लिया गया। इसके अलावा कटेसर में मसाला के तीन, साबुदाना पापड़, रंगीन चुर्री का नमूना लिया गया। सैंपल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जांच में यदि मिलावटखोरी की पुष्टि हुई तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभिहित अधिकारी आरएल यादव ने कहा कि सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। यदि मिलावटखोरी मिली तो कार्रवाई तय है। बताया कि अभियान आगे भी चलता रहेगा। होली पर्व पर मिलावटखोरी को लेकर विभाग अलर्ट है। टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य) राजेंद्र सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रकांत वाजपेयी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कुमार चित्रसेन, सच्चिदानंद राय, रमेशचंद, विनय कुमार शाही, नेहा त्रिपाठी शामिल रहीं।

Back to top button