fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chadauli News : बिना कैश मेमो कीटनाशक रसायनों की बिक्री करने वाले तीन विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित, 28 को कारण बताओ नोटिस

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देश पर कृषि व अन्य विभागों की टीमों ने शनिवार को जिले में कीटनाशक रसायनों की बिक्री करने वाले प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। इस दौरान कैशमेमो, स्टाक रजिस्टर आदि की जांच की। इस दौरान बिना कैशमेमो कीटनाशक की बिक्री करने वाले तीन दुकानदारों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। वहीं नियमों की अनदेखी करने वाले 28 विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी की गई।

जिले में संचालित निजी/फुटकर कीटनाशक विक्रेताओं के कीटनाशी रसायनों के गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए छापेमारी की कार्रवाई की गई। ताकि जनपद के कृषकों को निर्धारित दर पर गुणवत्तायुक्त कीटनाशी रसायन उपलब्ध कराया जा सके। साथ ही कीटनाशी विक्रेताओं के कैश मेमो/ स्टाक रजिस्टर/ वैध पीसी/ रसायनों के रखरखाव आदि की जांच की गयी। इसमें कीटनाशी अधिनियम 1968 एवं नियम 1971 के उलंघन करने वाले 28 विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी की गई। वहीं कैश मेमो न जारी करने वाले तथा बिना वैध पीसी वाले तीन कीटनाशी विक्रेताओं का लाइसेंस निलम्बित किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!