fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन से मिले इतने नोट कि घंटों गिनती रही जीआरपी

चंदौली। जीआरपी और आरपीएफ ने सोमवार को दिन में 11 बजे मुखबिर की सूचना पर डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ी ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन की बोगी से बैग में रखे दो-दो हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए। हालांकि तस्कर रेल सुरक्षा तंत्र के हाथ नहीं लग सका। जाली नोटों को गिनने में एक घंटे से भी अधिक का समय लग गया। पुलिसकर्मियों के हाथ लाल हो गए। प्रिंटेड कलर फोटो कापी होने के चलते नोट से रंग छूट रहा था। कुल एक करोड़ बीस हजार रुपये थे।
जीआरपी इंस्पेक्टर आरके सिंह और आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर ने फोन पर सूचना दी कि ब्रह्मपुर एक्सप्रेस के कोच संख्या बी-4 में काले रंग के बैग में नकली नोट रखे हैं। जीआरपी और आरपीएफ टीमें तुरंत सक्रिय हो गईं। सीट नंबर 31 से एक काले रंग का पिट्ठू बैग मिला। लेकिन बैग के साथ कोई नहीं था। बैग को खोला गया तो वह दो हजार रुपये के नोटों से भरा था। कुल एक करोड़ 2 हजार रुपये थे। आरके सिंह ने बताया कि इस बाबत उच्चाधिकारियों को सूचित कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि बैग कहां से और कौन लेकर आया।

Leave a Reply

Back to top button