
चंदौली। वत्शेश्वर महादेव सेवा ट्रस्ट व पूर्णोदय महिला महाविद्यालय वाराणसी की डायरेक्टर मंगला तिवारी के सहयोग से शहाबगंज क्षेत्र के मसोई गांव स्थित श्री वत्शेश्वर महादेव मंदिर के शिवलिंग पर रजत पत्र आवरण चढ़ाया गया। वहीं नंदी की नई प्रतिमा स्थापित की गई। इस दौरान दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। हर-हर महादेव के उद्घोष से वातावरण शिवमय हो गया।
बुधवार की सुबह दर्जनों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरकर गांव का भ्रमण किया। इसके बाद पूरे विधिविधान से शिवलिंग पर रजत परत आवरण (चांदी का पत्तर) चढ़ाया गया। फूल माला व कलियों से शिवलिंग का भव्य श्रृंगार किया गया। वहीं नंदी की प्रतिमा स्थापित की गई। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में श्री वत्शेश्वर महादेव सेवा ट्रस्ट के सभी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति सराहनीय रही। आयोजन में मुख्य रूप से सर्वेश्वरानन्द पाण्डेय, अमरेश्वरानन्द पाण्डेय, राजन पाण्डेय, रामप्रसाद पाण्डेय, नवीन पाण्डेय, गौरीशंकर पाण्डेय, बैरिस्टर पाण्डेय, अभिषेक पांडेय, मुरारी पाण्डेय, मुरारी प्रधान समेत अन्य उपस्थित रहे।