![](https://www.purvanchaltimes.in/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-02-14-at-7.13.34-PM.jpg)
चंदौली। बलुआ थाना के सराय-राधे की मड़ई मोड़ पर बुधवार को ऑटो को बचाने के चक्कर में बाइक फिसल गई। इससे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। दोनों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही।
क्षेत्र के ही पहाड़पुर के रहने वाले प्रेमशंकर यादव (48 वर्ष) व राजेश यादव (55 वर्ष) बाइक से सकलडीहा निमंत्रण में जा रहे थे। इसी दौरान बलुआ थाना के सराय राधे की मड़ई के समीप अचानक सामने आए आटो को बचाने के चक्कर में बाइक फिसल गई। इससे दोनों सड़क पर गिर पड़े और दोनों को गंभीर चोटें आईं। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से चहनियां पीएचसी पहुंचवाया। वहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान प्रेमशंकर की मौत हो गई, जबकि राजेश की हालत गंभीर बनी हुई है।