fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : सड़क पर महज 30 सेकंड का जश्न मनाने में पूर्व विधायक पर लद गईं आधा दर्जन धाराएं, दो दर्जन अज्ञात पर भी मुकदमा, मनोज बोले कट्टा खोसने वाला जनप्रतिनिधि नहीं

चंदौली। घोसी उपचुनाव में सपा की जीत के बाद पीडीडीयू नगर में समर्थकों संग जीटी रोड पर पटाखा फोड़ कर जश्न मनाने के आरोप में सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू पर पुलिस ने आधा दर्जन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उनके साथ जश्न में शामिल रहे दो दर्जन समर्थकों पर एफआईआर हुई है। कार्रवाई से नाराज पूर्व विधायक ने चंदौली पुलिस को आड़े हाथ लिया है। कहां मैं बगल में कट्टा खोसने या असलहा लहराने वाला जनप्रतिनिधि नहीं हूं। पूर्व विधायक का आरोप है कि वह महज 30 सेकंड ही जीत के जश्न  में शामिल हुए। इससे ज्यादा देर तक सड़क पर रुकने का पुलिस के पास कोई वीडियो है तो वह प्रस्तुत करे। इस बीच सड़क पर किसी तरह का व्यवधान भी पैदा नहीं हुआ। बावजूद राजनीतिक विद्वेष वश पुलिस ने उनके और समर्थन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

घोसी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार की बंपर जीत के बाद पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू समर्थकों के साथ पीडीडीयू नगर पहुंचे थे। उन्होंने काली मंदिर के सामने सड़क पर पटाखे  फोड़े । मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस एक्शन में आई। पुलिस ने पूर्व विधायक के खिलाफ आईपीसी की धारा 147/148/353/186/286/341 और 7 क्रिमिनल लॉ एमेंडमेंट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने अज्ञात में एक अलीनगर निवासी अंकित यादव की पहचान कर ली है। वहीं अन्य की पहचान करने में जुटी है। इस संबंध में मुगलसराय सीओ अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक व उनके समर्थकों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुकदमा राजनीति से प्रेरित होकर दर्ज किया गया है। जनता सब समझती है। यह राजनीतिक खुन्नस है, जिसमें चंदौली के पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। मैं महज 30 सेकंड सड़क पर रुका, इस दौरान कौन सी ऐसी आपदा आ गई पुलिस अधिकारी इसका जवाब दें। मनोज सिंह डब्लू पूर्व विधायक सैयदराजा

Back to top button
error: Content is protected !!