fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

भावी उम्मीदवारों को करना होगा इंतजार, पंचायत चुनाव इस माह होने के आसार

चंदौली। ग्राम पंचायत चुनाव की राह देख रहे भावी उम्मीदवारों का इंतजार और लंबा होता नजर आ रहा है। जिस तरह राज्य निर्वाचन आयोग में तैयारी शुरू की थी लग रहा था कि बोर्ड परीक्षाओं से पहले यानी वर्ष 2021 के फरवरी माह में चुनाव हो सकते हैं। लेकिन अब अप्रैल या मई महीने में ही चुनाव होने के आसार नजर आ रहे हैं। कारण आयोग ने पंचायतों की मतदाता सूची के पुनरीक्षण और अंतिम प्रकाशन की जो नई समय सारिणी जारी की है उसके अनुसार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी को होगा। यानी कि इसके बाद ही चुनाव की तैयारी जोर पकड़ेगी। ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं के बाद ही चुनाव की कोई संभावना बनती नजर आ रही है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने जिस तरह के संकेत दिए हैं उससे साफ नजर आ रहा है कि चुनाव अप्रैल या मई माह में ही होंगे। प्रदेश सरकार की ओर से पंचायतों के पुनर्गठन, आंशिक परिसीमन, वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं की गई है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव पंचायती राज की ओर से विगत दो दिसंबर को जारी शासनादेश के अनुसार 49 जनपदों में आंशिक परिसीमन की प्रक्रिया चार दिसंबर से दो जनवरी 2021 चल चलेगी। तीन से छह जनवरी के बीच नए सिरे से निर्धारित पंचायतों और उनके वार्डों का प्रकाशन होगा। संकेत साफ हैं कि हाल फिलहाल चुनाव होने के कोई आसार नहीं हैं।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!