fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

पूर्वांचल टाइम्स इम्पैक्टः खसरा बनाने के नाम पर वसूली करने वाला लेखपाल निलंबित

पूर्वांचल टाइम्स इम्पैक्ट

चंदौली। खसरा बनाने के नाम पर किसानों से वसूली करने वाले नौगढ़ ब्लाक के चकरघट्टा के लेखपाल राजीव सिंह को डीएम संजीव सिंह के निर्देश पर एसडीएम ने निलंबित कर दिया है। पूर्वांचल टाइम्स की खबर को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने तत्काल एक्शन लिया। लेखपाल राजीव सिंह द्वारा खसरा बनाने के नाम पर निर्धारित फीस 2 रुपये के स्थान पर 150 रुपये वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद पूर्वांचल टाइम्स ने खबर को अधिकारियों के बयान के आधार पर प्रमुखता के प्रसारित किया। इसपर फौरी कार्यवाही करते हुए संजीव सिंह ने उपजिलाधिकारी नौगढ़ को इस प्रकरण में तत्काल जांचकर समुचित कार्यवाही के निर्देश दिए। इस संबंध में उपजिलाधिकारी नौगढ़ ने बताया कि तहसील नौगढ़ के चकरघट्टा सर्किल में तैनात लेखपाल द्वारा ग्राम बरवाडीह के प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार से खसरा बनाने के नाम पर 150 रुपये की वसूली की गई तथा आशय यह बताया गया कि यह शासन द्वारा निर्धारित वैधानिक शुल्क है। जबकि शासन द्वारा खसरा बनाने का निर्धारित शुल्क दो रुपये है जो कि समय-समय पर जारी विभिन्न शासनादेशों द्वारा परिवर्तित होता है। प्रथम दृष्टया प्रकरण में वायरल वीडियो को देखने मे प्रतीत होता है कि कथित लेखपाल के इस कृत्य से शासन व प्रशासन की छवि धूमिल हुई है। इस प्रकरण में संबंधित लेखपाल को निलंबित करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!