fbpx
राजनीतिराज्य/जिलावाराणसी

पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कैसे आस्ट्रेलिया में बज रहा चंदौली के नाम का डंका

वाराणसी। काशी की भव्य देव दीपावली का हिस्सा बनने आए पीएम नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले खजुरी में जनसभा को संबोधित किया। हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ संबोधन की शुरुआत की। काशी के लोगों का अभिवादन करते हुए बोले काशी के भाई-बहन लोगन के प्रणाम बा। देव दीपावली की शुभकामनाएं दी। चंदौली के किसानों की तारीफ करते हुए कहा कि चंदौली का काला चावल आस्ट्रेलिया में अपनी खुशबू बिखेर रहा है। इस दफा एक हजार किसान काला चावल की खेती कर रहे हैं।


चंदौली के ब्लैक राइस का निर्यात ऑस्ट्रेलिया तक
किसानों के आंदोलन पर पीएम मोदी ने कहा कि जब किसी क्षेत्र में आधुनिक कनेक्टिविटी का विस्तार होता है, तो इसका बहुत लाभ हमारे किसानों को होता है। बीते वर्षों में ये प्रयास हुआ है कि गांवों में आधुनिक सड़कों के साथ भंडारण, कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्थाएं खड़ी की जाएं। इसके लिए 1 लाख करोड़ रुपये का फंड भी बनाया गया है। वाराणसी में पेरिशेबल कार्गो सेंटर बनने के कारण अब यहां के किसानों को फल और सब्जियों को स्टोर करके रखने और उन्हें आसानी से बेचने की बहुत बड़ी सुविधा मिली है। इस स्टोरेज कैपेसिटी के कारण पहली बार यहां के किसानों की उपज बड़ी मात्रा में निर्यात हो रही है। सामान्य चावल जहां 35-40 रुपए किलो के हिसाब से बिकता है, वहीं ये बेहतरीन चावल 300 रुपए तक बिक रहा है। बड़ी बात ये भी है कि ब्लैक राइस को विदेशी बाजार भी मिल गया है। पीएम ने कहा कि पहली बार ऑस्ट्रेलिया को ये चावल निर्यात हुआ है, वो भी करीब साढ़े 800 रुपए किलो के हिसाब से। चंदौली के किसानों की आय को बढ़ाने के लिए 2 साल पहले काले चावल की एक वैरायटी का प्रयोग यहां किया गया था। पिछले साल खरीफ के सीजन में करीब 400 किसानों को ये चावल उगाने के लिए दिया गया।इन किसानों की एक समिति बनाई गई, इसके लिए मार्केट तलाश किया गया। सरकार के प्रयासों और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से किसानों को कितना लाभ हो रहा है, इसका एक बेहतरीन उदाहरण चंदौली का काला चावल-ब्लैक राइस है। ये चावल चंदौली के किसानों के घरों में समृद्धि लेकर आ रहा है। भारत के कृषि उत्पाद पूरी दुनिया में मशहूर हैं। क्या किसान की इस बड़े मार्केट और ज्यादा दाम तक पहुंच नहीं होनी चाहिए? अगर कोई पुराने सिस्टम से ही लेनदेन ही ठीक समझता है तो, उस पर भी कहां रोक लगाई गई है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!