fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

नौगढ़ में जुटे नक्सल प्रभावित जिलों के अधिकारी, सतर्कता बढ़ाने पर जोर

नौगढ़। चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ के स्थानीय थाना परिसर सभागार में गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार की अध्यक्षता में तीन जिलों के अधिकारियों संग नक्सल बैठक सम्पन्न हुई। इसमें बिहार सहित समीपवर्ती चंदौली, मिर्जापुर व सोनभद्र के पुलिस अधिकारी शामिल रहे। बैठक में नक्सली गतिविधियों पर चर्चा के दौरान उन पर नजर रखने पर बल दिया गया और बताया गया कि समय -समय पर इनकी स्थानीय थाने पर उपस्थिति दर्ज कराई जाए। नक्सली गांवों में हुए विकास कार्याे की समीक्षा भी की गई। बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर चौकसी बरती जा रही है। वन क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस व पीएसी के अधिकारियों ने मंथन कर इसमें सतर्कता बढ़ाने और सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान पर सहमति बनी। तय हुआ कि कांबिंग बढ़ाकर नक्सल गतिविधियों पर नजर रखी जाए। एडिशनल एसपी नक्सल अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई बैठक में जेल से छूटकर आए नक्सलियों की आय के श्रोतों का व उनसे मिलने-जुलने वालों का पता लगाने पर मंथन किया गया। सभी विभागों में समन्वय व सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान व एक्शन लेने का निर्णय लिया गया। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के गरीबों का बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाने के साथ पुलिस व पीएसी की कांबिंग बढ़ाकर नक्सल गतिविधियों पर नजर रखी जाए। एडिशनल एसपी कैमूर नितिन कुमार तिवारी,सीओ नक्सल सोनभद्र रामाशीष यादव, सीओ नक्सल चुनार रामानंद राय, थानाध्यक्ष नौगढ़ राजकुमार यादव एलआईयू, सहित चिकित्सा, बेसिक शिक्षा, पीडब्ल्यूडी व विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!