fbpx
वाराणसी

वाराणसी : गंगा आरती में श्रद्धालुओं ने ली शत प्रतिशत मतदान की शपथ, धूमधाम से मना राष्ट्रीय मतदाता दिवस

वाराणसी। जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्सव धूम-धाम से मनाया गया। अस्सी घाट पर आयोजित मां गंगा की आरती में आए श्रद्धालुओं ने 100% वोटिंग की शपथ ली। गंगा आरती से पहले ही गंगा अर्चकों ने 500 से ज्यादा श्रद्धालुओं को आगामी चुनावों में वोट करने के लिए शपथ ग्रहण कराया। जिला प्रशासन से लेकर विश्वविद्यालयों के प्रशासनिक अधिकारियों ने मतदान की शपथ ली।

जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने जिला राइफल क्लब में सभी कलेक्ट्रेट अधिकारियों और कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी शपथ पत्र पढ़कर शपथ दिलाई। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पाणिनी भवन सभागार में 13वें मतदाता दिवस पर सामूहिक शपथ दिलाया गया।

मतदान शपथ
‘हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में आस्था रखते हुए यह शपथ लें कि सदैव लोकतांत्रिक परम्पराओं के मर्यादा को बनाए रखेंगे। तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, सदैव निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा एवं अन्य किसी प्रलोभनों से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’

Back to top button
error: Content is protected !!