fbpx
मिर्ज़ापुरराज्य/जिलासंस्कृति एवं ज्योतिष

त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में होगा मां विंध्यवासिनी दरबार, ऐसे मिलेगा प्रवेश

मिर्जापुर। प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था अब और चाक-चाौबंद होने जा रही है। काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर विंध्यवासिनी मंदर को भी त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रदान की जाएगी। जानकारी के अनुसार विंध्य कॉरिडोर निर्माण के साथ ही शासन ने मंदिर के लिए स्थाई रूप से काशी विश्वनाथ की तर्ज पर सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है।


इस पहल के बाद मंदिर तक पहुंचने के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा जांच से गुजरना होगा । रेड, येलो व ग्रीन जोन के जरिए मंदिर आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। येलो जोन में आठ सुरक्षा बिन्दु स्थापित होंगे। मंदिर जाने वाले सभी मार्गो पर पुलिसबल की भारी तैनाती की जाएगी । सूत्रों की माने तो प्रदेश सरकार ने पुलिस के आलाधिकारियों से इसपर रिपोर्ट मांगी है । जनपद पुलिस ने गुरुवार व शुक्रवार को तमाम सुरक्षा बिंदुओं का स्थलीय निरीक्षण कर अपनी तरफ से प्रेषित की जाने वाली रिपोर्ट तैयार कर ली है। शुक्रवार की शाम तक शासन के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करने की योजना है। दरअसल मां विंध्यवासिनी मंदिर की गिनती देश के प्रसिद्ध धर्मिक स्थलों में होती है। यहां प्रतिवर्ष देश के कोने-कोने से लाखों लोग हाजिरी लगाने आते हैं। नवरात्र में यहां आस्था का सैलाब उमड़ पड़ता है। लिहाजा सरकार ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!