डीडीयू जंक्शन के टीटीई विश्राम गृह में मच्छरदारी में मिला सांप, रेल मंत्री तक पहुंची शिकायत

चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के टीटीई विश्राम गृह में गुरुवार को टीटीई की मच्छरदानी पर सांप दिखने से अफरा-तफरी मच गई। घटना से टीटीई आक्रोशित हो गए। महकमे ने मामले में जांच बैठा दी है। वहीं एक टीटीई ने डीआरएम सहित जीएम और रेल मंत्री पीयूष गोयल से ट्विटर के जरिए इसकी शिकायत की है।
धनबाद केे टीटीई विक्रम कुमार डीडीयू जंक्शन केे रेस्ट रूम में सोए थे। सुबह नींद खुली तो मच्छरदानी के ऊपर सांप घूमता नजर आया। यह देखते ही मारे डर से टीटीई घबरा गए। उन्होंने तत्काल अधिकारियों से मामले की शिकायत की। घटना से टीटीई भी आक्रोशित हो गए। आरोप लगाया कि रेस्ट रूम की निगरानी के लिए कर्मचारी लगाए गए हैं बावजूद यह घटना लापरवाही को दर्शाती है। डीआरएम राजेश पांडेय ने इसकी जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं रजनीश पांडेय नाम के टीटीई ने ट्विटर हैंडलर पर घटना को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने विभागीय उच्चाधिकारियों सहित रेल मंत्री तक मामले को पहुंचाया है।