चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

स्कूल में कुर्सी पर पैर फैलाकर सोते रहे शिक्षामित्र, बीईओ ने मांगा स्पष्टीकरण

चंदौली। शहाबगंज ब्लाक के बरियारपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था बेपटरी है। स्कूल में शिक्षामित्र का कुर्सी पर सोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इसके अलावा प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक व अन्य शिक्षामित्र उपस्थित नहीं दिख रहे। आधा दर्जन बच्चे कक्षा में पढ़ने की बजाए आपस में बात करते और खेलते दिख रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद बीईओ अरविंद यादव ने शिक्षा मित्र से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही प्रकरण की जांच कराने की बात कही है।

 

बरियारपुर प्राथमिक विद्यालय में सात स्टाफ नियुक्त हैं। इसमें प्रधानाध्यापक धीरेंद्र प्रताप सिंह, सहायक अध्यापक सुजीत कुमार यादव, सुजीत कुमार सिंह, शिवदयाल, शिक्षामित्र विनोद कुमार, प्रियंका पांडेय व प्रेमनारायण सिंह शामिल हैं। इनके कंधों पर स्कूल में पंजीकृत 140 बच्चों का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी है। सोशल मीडिया में विद्यालय का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें स्कूल में आधा दर्जन बच्चे कक्षा में बैठे दिख रहे हैं। वहीं शिक्षामित्र विनोद कुमार कुर्सी पर पैर फैलाकर सोते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा स्कूल में कोई स्टाफ नहीं दिखाई दे रहा है। बीईओ का कहना रहा कि मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच कराई जा रही है। शिक्षामित्र से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!