fbpx
चंदौलीराजनीति

Chandauli News : छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठे एलबीएस के छात्र, प्राचार्य को सौंपा पत्रक, बोले, जल्द तिथि घोषित नहीं हुई तो करेंगे उग्र आंदोलन

चंदौली। छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर पीडीडीयू नगर स्थित लालबहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने मंगलवार को कालेज में धरना दिया। इस दौरान महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्राचार्य को पत्रक सौंपकर चुनाव की तिथि शीघ्र घोषित करने की मांग की। चेताया कि यदि मांग पर विचार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे। मुगलसराय एसडीएम, सीओ और कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को मनाने का काफी प्रयास किया।

 

एलबीएस में छात्रसंघ चुनाव को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। छात्र पिछले काफी दिनों से चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। हालांकि कालेज प्रशासन की ओर से कोई पहल न होने से नाराज छात्रों का धैर्य मंगलवार को जवाब दे गया। दर्जनों की संख्या में छात्र कालेज में धरने पर बैठ गए। उनका कहना रहा कि महाविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं की जा रही है। मामले को बेवजह लटकाकर लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया जा रहा है। छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए कालेज में जल्द से जल्द चुनाव कराया जाना चाहिए। अंत में प्राचार्य को पत्रक सौंपा। चेताया कि यदि शीघ्र चुनाव की तिथि घोषित नहीं की गई तो उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। धरना में आकाश कुमार गोलू, इरशाद सिद्धकी, आशीष कुमार, बृजेश यादव , रामजन्म पटेल, सीमा प्रजापति आदि छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!