fbpx
राजनीतिराज्य/जिलावाराणसी

मजेदार रही तीन बनारसियों की पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत

वाराणसी। कुल मिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोशिश यही रहती है कि बनारस की पूरी जानकारी उनतक पहुंचे। काशी में क्या चल रहा है युवा, गृहणी, उद्यमी, खिलाड़ी क्या चाहते हैं उनकी क्या जरूरते हैं सबसे अवगत हो सकें। सोमवार को भी पीएम ने अर्जुन अवार्ड विजेता देश की पहली महिला बास्केटबाल खिलाड़ी प्रशांति सिंह, चांदपुर औद्योगिक क्षेत्र से उद्यमी विपिन अग्रवाल और पक्के महाल निवासी गृहणी नीलिमा सिंह ने बातचीत की। सिंह सिस्टर्स के नाम से मशहूर प्रशांति सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर इशांत शर्मा की रिश्ते में साली हैं।

गृहणी नीलम मेहता ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनासर में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। कहा अब गलियां इतनी साफ रहती हैं कि मन करता है कि खुद गली में निकलकर झाड़ू लगाऊं। संवाद के दौरान पीएम ने नीलिमा जी कहकर संबोधित किया तो वह चैंक गईं। पीएम से कहा आप मुझे खाली नीलिमा बोलिए। नीलिमा का तर्क था कि वह पीएम की पुत्री के समान हैं ऐसे में जी शब्द का उद्बोधन उन्हें अच्छा नहीं लगा। सिगरा स्टेडियम में खिलाड़ी प्रशांति सिंह से बातचीत में स्टेडियम में खिलाड़ियों की सुविधा के लिए बने चेंजिंग रूम और आवासीय भवन के बाबत बात की। बधाई के साथ उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभाकामनाएं दीं। चांदपुर औद्योगिक क्षेत्र से उद्यमी विपिन अग्रवाल ने प्रधानमंत्री को बताया कि कोरोना में कारोबार प्रभावित हुआ लेकिन प्रयासों में कोई कमी नहीं आई। पीएम ने छोटे उद्योगों पर बात करते हुए मालिक मैनेजर और उनके लिए बेहतर चैंबर बनाने के साथ परिसर में कारीगरों के स्थान को बेहतर बनाने को लेकर सुझाव दिए।

Leave a Reply

Back to top button