fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः डाक पार्सल वैन लिखे वाहन से कर रहे थे शराब की तस्करी, 32 लाख की शराब बरामद

चंदौली। अलीनगर पुलिस ने तस्करों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही 32 लाख रुपये मूल्य की शराब बरामद की। नेशनल हाईवे पर चंदरखा गांव के समीप डाक पार्सल वैन लिखे वाहन से 215 पेटी शराब पकड़ी गई। तस्करों के पास से दो तमंचा और कारतूस भी मिला। पुलिस ने पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।

पुलिस को सूचना मिली कि तस्कर शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में हैैं।इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। नेशनल हाईवे पर चंदरखा गांव के समीप पहुंचकर घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद डाक पार्सल वैन लिखा वाहन आता दिखा। पुलिसकर्मियों ने उसे रोककर तलाशी ली तो अंदर 215 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। शराब की अनुमानित कीमत लगभग 32 लाख रुपये आंकी गई। पुलिस ने वैन में सवार हरियाणा प्रांत के हिसार जिले के खरडालीपुर गांव निवासी मनोज कुमार व संदीप को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों ने पुलिस को पूूछताछ में बताया कि काफी दिनों से तस्करी में संलिप्त है। हरियाणा से शराब की खेप बिहार पहुुंचाने के लिए डीसीएम को पेंट कराकर डाक पार्सल वैन लिखवा दिया जाता था। इससे पुलिस पकड़ नहीं पाती थी।पुलिस टीम में निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक सुनील कुमार मिश्रा, महमूद आलम, हेड कांस्टेबल नंदकिशोर, कृपाशंकर सिंह, बेचन सिंह, मनीष कुमार, प्रमोद सिंह, जयप्रकााश सिंह, छोटेलाल शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!