क्राइमराज्य/जिलावाराणसी

झुन्ना पंडित के नाम से आभूषण कारोबारी से मांगी 50 लाख की रंगदारी, पुलिस सक्रिय

वाराणसी। मऊ सदर विधायक माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गे और चित्रकूट जेल में बंद झुन्ना पंडित का आदमी बताकर गोकुल यादव ने वाराणसी के एक आभूषण कारोबारी से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। रुपये न देने पर कारोबारी को अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। रंगदारी मांगे जाने से भयभीत कारोबारी ने चेतगंज थाने में तहरीर दी तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही कारोबारी को पुलिस ने सुरक्षा के लिए आश्वस्त किया है। चेतगंज थाना अंतर्गत तेलियाबाग निवासी आभूषण कारोबारी संजय कुमार के अनुसार सुड़िया में मंगल ज्वेलर्स के नाम से उनकी प्रतिष्ठित दुकान है। 11 सितंबर की रात दुकान बंद कर उनका बेटा पामुल कुमार उर्फ विमल घर आ रहा था। उस दौरान एक नंबर से उसके मोबाइल पर कई बार कॉल आई। घर पहुंच कर पामुल ने कॉल रिसीव की तो फोन करने वाले ने कहा कि वह झुन्ना पंडित का आदमी गोकुल यादव बोल रहा है। गोकुल ने कहा कि 50 लाख रुपये बतौर रंगदारी चाहिए। इसके बाद से पूरा परिवार दहशत में है। पूरे परिवार को आशंका है कि उनके साथ कहीं कोई अप्रिय घटना न हो जाए। किसी तरह से उन्होंने हिम्मत करके 13 सितंबर को तहरीर दी तो चेतगंज थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। उधर इस संबंध में इंस्पेक्टर चेतगंज ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हम घटना का जल्द से जल्द खुलासा करेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!