
चंदौली। पीडीडीयू नगर के शाहकुटी निवासी सड़क हादसे में घायल युवक की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। कक्षा 12 का छात्र आसिफ (17 वर्ष) अपनी मां से कोचिंग जाने की बात कहकर दोस्तों के साथ स्कूटी से बनारस घूमने चला गया था। उसी दौरान पिकअप ने टक्कर मार दी थी। इसमें सभी साथी घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल आसिफ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
शाहकुटी निवासी आसिफ रविवार को अपने सात दोस्तों के साथ एक स्कूटी और एक बाइक से वाराणसी गया था। सभी रविनगर स्थित एक विद्यालय में कक्षा 12 में पढ़ते थे। स्कूटी आसिफ चला रहा था और उसके साथ शिवम, कुणाल और आदित्य सवार थे, जबकि अन्य तीन साथी बाइक से पीछे चल रहे थे। रास्ते में मोहनसराय के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में आसिफ सहित चारों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर हालत में आसिफ को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां से परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए। वहीं, सोमवार की शाम करीब चार बजे इलाज के दौरान आसिफ ने दम तोड़ दिया।
हादसे की खबर मिलते ही आसिफ के घर में कोहराम मच गया। पिता फिरोज खान, मां जमीला बेगम और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। शाम करीब सात बजे जब कफन में लिपटा शव नारायणपुर स्थित पैतृक आवास पहुंचा तो पूरा मोहल्ला गम में डूब गया। आसिफ की मौत से हर किसी की आंखें नम थीं।

