fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

पूर्व सांसद समर्थकों ने फूंका जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि का पुतला

चंदौली। समाजवादी पार्टी नेताओं के बीच जारी कलह की आंच कार्यकर्ताओं तक पहुंच गई है। सपा के पूर्व सांसद ने कार्यालय में मीडियाकर्मियों की मौजूदगी में जिला पंचायत सदस्यों के पैर पकड़े इसके ठीक बाद जिला पंचायत सदस्य बबिता यादव के पति वरिष्ठ सपा नेता चंद्रशेखर यादव ने पूर्व सांसद पर गंभीर आरोप लगाए। रविवार को पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के समर्थकों ने सपा नेता चंद्रशेखर यादव का पुतला फूंका और पार्टी से निष्कासित करने की मांग की।
पूर्व सांसद के समर्थकों ने चंद्रशेखर यादव पर भाजपा के साथ गठजोड़ का आरोप लगाया। कहा पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने सपा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। हमेशा सच्चे सिपाही की तरह पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ पार्टी की सेवा करते आए हैं। दोहरी नाव पर चलने वाले बड़बोले नेता द्वारा पूर्व सांसद पर लगाए लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। कहा कि यदि उनके पास 14 सदस्य थे तो केवल 5 वोट ही सपा के खाते में क्यों आए। इसका जवाब चंद्रशेखर यादव के पास नहीं है। इस मौके पर दीपक यादव, राजेश उर्फ पतलू यादव, नरेश, आनंद, ओम प्रकाश, मोनू, सोनू, विक्की, मुकेश, बबलू, नारद, सुनील, अभिषेक बाबा, राजा, सुनील, धर्मेंद्र यादव, वसीम, कमलेश यादव आदि मौजूद रहे। वहीं इस बाबत चंद्रशेखर यादव का कहना है कि मैंने सपा को वोट दिया है यह बात जिलाध्यक्ष अच्छी तरह से जानते हैं। मुझे कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। यदि कोई साबित कर दे कि मैंने वोट नहीं दिया है तो मैं पार्टी से त्यागपत्र देने को तैयार हूं।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!