fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

भर्ती के लिए सेना के अधिकारियों से मिले पूर्व विधायक, नहीं बनी बात, अब करेंगे युवाओं से मुलाकात

चंदौली। सड़कों पर पसीना बहाने वाले जिले के युवाओं को सेना भर्ती में शामिल होने का मौका मिले इसके लिए पूर्व विधायक और सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने कमर कस ली है। सोमवार को वाराणसी में सेना के अधिकारियों से मिलकर भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की गुजारिश की। एआरओ ने कोविड का हवाला देते हुए भर्ती रद होने की बात कही। पूर्व विधायक के सुझाव दिया कि यदि वाराणसी में भर्ती कराने में दिक्कत आ रही है तो चंदौली जिले के अवाजापुर में भर्ती प्रक्रिया शुरू कराई जाए। लेकिन अधिकारियों से समुचित आश्वासन नहीं मिलने के बाद अब मनोज सिंह युवाओं से संवाद स्थापित कर आगे की रणनीति तैयार करेंगे।

महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में युवाओं से करेंगे संवाद
पूर्व विधायक मनोज सिंह आगामी 10 सितंबर को सुबह नौ बजे जिला मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं से मुलाकात कर आगे की रणनीति तय करेंगे। उन्होंने अधिक से अधिक युवाओं को कालेज के खेल मैदान में जुटने का आह्वान किया। पूर्व विधायक ने बताया कि प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है। सेना भर्ती की तैयारी में लगे युवाओं को भर्ती प्रक्रिया रद होने से झटका लगा है। लेकिन युवाओं को हताश होने की जरूरत नहीं है। सेना भर्ती के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। जिस अधिकारी से मिलना होगा मिलूंगा।

Back to top button
error: Content is protected !!