fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

विपणन अधिकारी से कार्यालय में भिडे़ पूर्व विधायक मनोज, धमकाया और सादे कागज पर लिखवाकर ही माने

चंदौली। किसानों की समस्या को लेकर मुखर पूर्व विधायक और सपा नेता मनोज सिंह डब्लू बुधवार को जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अनूप श्रीवास्तव से उनके कार्यालय में भिड़ गए। किसानों और कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे पूर्व विधायक ने 2019 में हुई धान की खरीद का किसानों को भुगतान नहीं किए जाने का आरोप लगाए हुए डिप्टी आरएमओ को खरी-खोटी सुनाई। धमकाया कि मैं हाथ नहीं लगाउंगा लेकिन किसान पिटाई करेंगे या नहीं इसकी जिम्मेदारी नहीं ले सकता। मुझे साजिशकर्ता बना देंगे तब भी कोई फर्क नहीं पड़ता। एसडीएम ने पूर्व विधायक से फोन पर बात कर भुगतान का आश्वासन दिया। डिप्टी आरएमओ ने दिवाली के बाद किसानों की सूची मंगाने और भुगतान करने का लिखित आश्वासन दिया इसके बाद पूर्व विधायक वापस लौटे। सुरक्षा के मद्देनजर सदर कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही।

पूर्व विधायक ने कहा कि सरकारी दावों के मुताबिक जनपद में धान खरीद केन्द्रों को क्रियाशील कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर धान की कटाई भी जोरों पर हो रही है। लेकिन खरीद को लेकर लापरवाही व संवेदनहीनता अभी से दिखने लगी है। जिले में 2019 से लेकर अब तक किसानों के धान खरीद का भुगतान लंबित है। कुछ किसान अपनी पीड़ा लेकर मुझ तक आए तो इस अतिसंवेदनशील मुद्दे को डीएम, एडीएम व जिला विपणन अधिकारी के संज्ञान में लाया गया। इसके बाद संबंधित किसानों को मिल वाले 1600 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान करने की बात कह रहे हैं, जबकि किसानों ने 1835 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान बेचा था। एक तरफ जिलाधिकारी द्वारा उक्त मामले में एफआईआर की बात कही जा रही है वहीं दूसरी ओर मिल संचालक किसानों पर कम पैसे पर भुगतान लेने का दबाव बना रहे हैं। डिप्टी आरएमओ और पूर्व विधायक के बीच खूब जिच हुई। लिखित आश्वासन के बाद ही पूर्व विधायक वापस लौटे

Back to top button
error: Content is protected !!