fbpx
ख़बरेंराज्य/जिलावाराणसी

बनारस में सड़क पर उतरे किन्नर, कर डाली यह मांग

वाराणसी। हाथरस कांड ने सबको आहत किया है चाहे वह किन्नर समाज की क्यों न हो। बेटी को इंसाफ दिलाने को किन्नर समाज के लोगों ने मंगलवार को मलदहिया चाौराहे पर शांति रैली निकाली। दोषियों को कड़ी से कड़ी देने की मांग की। सलमान चाौधरी के नेतृत्व में दर्जन भर से ज्यादा किन्नरों ने स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर न्याय की मांग करते हुए शहर में रैली निकाली। इस दौरान किन्नरों ने प्रदेश सरकार से हाथरस कांड के दोषियों को तत्काल सजा दिलाने की मांग की। सलमान चाौधरी ने कहा कि देश में देश में बहू-बेटियों के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जो चिंता का विषय है। ऐसे मामलों में शिथिलता बरती जाएगी तो बहू-बेटियों का घर से निकलना भी मुश्किल हो जाएगा। कहा कि हाथरस जैसी घटनाओं से किन्नर समाज बहुत ही दुखी है। दोषियों को तुरंत सजा दी जाए नहीं तो हमलोग बडा आंदोलन करेंगे। समाज के लोगों ने नारेबाजी करते हुए लोगों का ध्यान आकृष्ट कराया। इस दौरान शहनाज, रश्मि, गुड्डी, अमित चाौधरी आदि रहे।

Leave a Reply

Back to top button