ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मौनी अमावस्या पर डीडीयू जंक्शन पर भारी भीड़, ट्रेनों में मारामारी, जंक्शन पर अव्यवस्था का बोलबाला

चंदौली। मौनी अमावस्या पर शाही स्नान के लिए संगम नगरी प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ डीडीयू जंक्शन पर उमड़ रही है। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर लाखों श्रद्धालु महाकुंभ में शाही स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। मंगलवार को डीडीयू जंक्शन पर हालात ऐसे रहे कि भीड़ के बीच यात्रियों को ट्रेनों में सफर करना चुनौतीपूर्ण नजर आया। जीआरपी और आरपीएफ के दावे हवाहवाई साबित हुए।

डीडीयू जंक्शन से प्रयागराज जाने वाली सामान्य ट्रेनों के साथ-साथ कुंभ स्पेशल ट्रेनों में भी भारी भीड़ रही। हालत यह थी कि श्रद्धालु शौचालयों में भी सफर करने को मजबूर हो गए। प्लेटफॉर्म पर भी स्थिति अव्यवस्थित नजर आई। यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने के लिए रेलवे ट्रैक पर उतरकर जोखिम उठाते हुए देखा गया। कई यात्री दूसरी तरफ के ट्रैक पर उतर गए, जिससे सुरक्षा को लेकर रेलवे के दावों की पोल खुल गई।

हालांकि, रेलवे प्रशासन ने दावा किया कि सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी. राज ने बताया कि डीडीयू जंक्शन पर श्रद्धालुओं को लगातार ब्रीफ करके जागरूक किया जा रहा है। कुंभ स्नान के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं, ताकि श्रद्धालुओं को कम से कम दिक्कत हो।

इसके बावजूद जमीनी हालात रेलवे के दावों से मेल नहीं खाते। भीड़ की स्थिति को नियंत्रित करने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे को और प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है। मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में स्नान के लिए उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए यात्रियों से अपील की जा रही है कि वे संयम और सतर्कता के साथ यात्रा करें। रेलवे ट्रैक पर उतरने या जोखिम भरे काम करने से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

Back to top button
error: Content is protected !!