fbpx
weatherचंदौली

Chandauli Weather : अल-नीनो बदल जाएगा, जुलाई में झमाझम बारिश, जानिये मौसम विभाग की एडवाइजरी

पिछले साल अलनीनो की वजह से औसत से 60 फीसद कम हुई थी बारिश अवर्षण से धान के कटोरे में उत्पादन पर पड़ा था असर, बारिश न होने से बेहाल हो गए थे किसान मौसम विभाग ने मानसून सीजन में इस बार सामान्य से अधिक बारिश के जताए आसार

चंदौली, बारिश, जुलाई, मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ, मौसम का अलर्ट
  • पिछले साल अलनीनो की वजह से औसत से 60 फीसद कम हुई थी बारिश अवर्षण से धान के कटोरे में उत्पादन पर पड़ा था असर, बारिश न होने से बेहाल हो गए थे किसान मौसम विभाग ने मानसून सीजन में इस बार सामान्य से अधिक बारिश के जताए आसार
  • पिछले साल अलनीनो की वजह से औसत से 60 फीसद कम हुई थी बारिश
  • अवर्षण से धान के कटोरे में उत्पादन पर पड़ा था असर, बारिश न होने से बेहाल हो गए थे किसान
  • मौसम विभाग ने मानसून सीजन में इस बार सामान्य से अधिक बारिश के जताए आसार

 

चंदौली। मानसून सीजन में बारिश को प्रभावित करने वाला अलनीनो इस बार ला-नीना में परिवर्तित हो जाएगा। ऐसे में मौसम विभाग ने जुलाई में अच्छी बारिश के आसार जताए हैं। मौसम विभाग के अनुसार सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। पिछली बार अलनीनो की वजह से मानसून सीजन में सूखे जैसी स्थिति रही। औसत से 60 फीसद कम बारिश हुई। इससे चंदौली में धान का उत्पादन प्रभावित हो गया था।

 

 

राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह के अनुसार एल-निनो के तटस्थ नीनो परिस्थितयों में बदलने तथा हिन्द महासागर में जारी तटस्थ हिन्द महासागरीय द्विध्रुव के परिप्रेक्ष्य में मानसून ऋतु के जुलाई महीने में अच्छी बारिश के आसार हैं। प्रदेश के पूर्वोत्तर भाग को छोड़कर प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर सामान्य अथवा सामान्य से अधिक बारिश होने की सम्भावना है, जबकि वहीँ उत्तर-पूर्वी भाग में गोरखपुर के आसपास के कुछ स्थानों पर सामान्य से कम बारिश होने की सम्भावना है। इसके अतिरिक्त मानसून ऋतु के उत्तरार्द्ध में अगस्त-सितम्बर के दौरान तटस्थ एल-निनो परिस्थितियों के ला-नीना में बदलने की सम्भावना आगे भी अच्छी मानसूनी वर्षा के लिए सुखद संकेत हैं।

Back to top button