चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने बुधवार को शातिर चोर को बेचूपुर कैलाशपुरी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। शातिर चोर घरों से घुसकर कीमती सामान चोरी करता था और गर्ल फ्रेंड को गिफ्ट कर देता था। उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
पुलिस इस समय अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में सूचना मिली कि पटेल नगर में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर चोर बेचूपुर कैलाशपुरी मोड़ के पास मौजूद है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस ने घेरेबंदी कर शातिर चोर को धर-दबोचा। कैलाशपुरी निवासी सूरज कुमार ने पिछले दिनों पटेल नगर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। ऋषि (प्रीतपाल सिंह) पुत्र स्व. भूपेन्द्र सिंह निवासी पटेल नगर के घर से वादी की पत्नी की मोबाइल व 33,570 रुपये चोरी हो गया था। इसके अलावा चोरी की अन्य घटनाएं हुई थीं। शातिर चोर पिछली दो चोरियों के दौरान सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका था, लेकिन पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही थी। बुधवार को पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। बताया कि पिछले सप्ताह पटेल नगर में एक मकान में घुसकर मोबाइल व पैसे चोरी किए थे। हालांकि पैसे खर्च हो गए हैं। इस समय सिर्फ 15250 रूपये ही बचा है।