fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः तो नक्सल क्षेत्र में इस वजह से नहीं मिलता बीएसएनएल का नेटवर्क, एसडीएम ने पकड़ी खामी

संवाददाताः इंद्रजीत भारती

चंदौली। एसडीएम नौगढ़ डा. अतुल गुप्ता ने बुधवार को बीएसएनएल उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया। कार्यालय के सभी कर्मचारियों को गायब पाकर एसडीएम भी हैरान रह गए। एसडीओ अनिल सिंह को मोबाइल पर कड़ी फटकार लगाई। असिस्टेंट जनरल मैनेजर दूर संचार विभाग वाराणसी को समस्या से अवगत कराया। बीएसएनएल के अधिकारी ने बताया कि जल्द ही क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या का समाधान कराया जाएगा।
एसडीएम डा. अतुल गुप्ता ने बताया कि जनपद के दूरस्थ पिछड़े क्षेत्र में बीएसएनएल का नेटवर्क अधिकांश ध्वस्त ही रहता है। विभागीय सीयूजी नंबरों पर बातचीत प्रभावित होने से हो दिक्कतों के मद्देनजर एसडीएम ने बीएसएनएल उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया। सभी कर्मचारी नदारद मिले। एसडीएम ने एसडीओ को फटकार लगाई और विभागीय अधिकारी को समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव का समय भी नजदीक आ रहा है। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी है। नेटवर्क की समस्या से बीएलओ व विभागीय अधिकारियों से संपर्क बाधित हो जा रहा है, जिससे बूथ स्तर की सही सूचना प्राप्त हो पाने में काफी असुविधा हो रही है। नक्सल प्रभावित तहसील क्षेत्र में संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथ भी हैं, जहां की पल-पल की सूचना एकत्रित करने में नेटवर्क की दिक्कत आती है। विभागीय अधिकारी के समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया।

Back to top button
error: Content is protected !!