ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : बंद कमरे में हुई दिशा की बैठक, मीडिया को कवरेज से रोका, सत्तापक्ष और विपक्ष के जनप्रतिनिधियों ने खींचा विकास का खाका

चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद वीरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को संपन्न हुई। इसमें जनपद के विभिन्न विकास कार्यों एवं केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई। बैठक का शुभारंभ सांसद एवं जनप्रतिनिधियों के स्वागत के साथ हुआ। ऐसा पहली बार हुआ, जब मीडिया को दिशा की मीटिंग से दूर रखा गया। बंद कमरे में ही जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने जिले के विकास के मुद्दों पर चर्चा की और प्रस्तावों को मजूंरी प्रदान की।

बैठक में कृषि विभाग के उप निदेशक को निर्देशित किया गया कि सभी ब्लॉकों में मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य सुनिश्चित किया जाए। साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए गए। पीएम किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) राजेश कुमार ने समिति को बताया कि स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को उनकी संपत्ति पर कानूनी अधिकार देने के लिए ड्रोन सर्वे और “घरौनी” कार्ड जारी किए जा रहे हैं। यह पहल ग्रामीणों को ऋण सुविधा और संपत्ति विवादों के समाधान में सहायक होगी।

पंचायत राज विभाग को स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण, सामुदायिक शौचालयों की देखरेख और स्वच्छता प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को आवारा पशुओं को आश्रय स्थल में रखने, टीकाकरण सुनिश्चित करने और किसानों की फसलों को नुकसान से बचाने के लिए निर्देशित किया गया।

मुख्य चिकित्साधिकारी से आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड, टीकाकरण, एंबुलेंस संचालन और टीबी नियंत्रण की प्रगति रिपोर्ट ली गई। धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए पात्र लोगों को शीघ्र लाभांवित करने के निर्देश दिए गए। जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने से क्षतिग्रस्त सड़कों की शिकायत पर जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग को जांच टीम बनाकर कार्य सुधारने के निर्देश मिले।

बैठक में सांसद दर्शना सिंह ने नौबतपुर और कलेक्ट्रेट के सामने फुट ओवरब्रिज निर्माण में देरी पर नाराजगी व्यक्त की। वहीं सांसद साधना सिंह ने चकबंदी कार्य पारदर्शी ढंग से करने के निर्देश दिए। विधायक सकलडीहा प्रभु नारायण सिंह यादव ने नहरों की सफाई और बंधी खुदाई की योजना बनाने का सुझाव दिया। विधायक सैयदराजा सुशील सिंह ने जिला अस्पताल में बाहरी दवाएं लिखने की शिकायत पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल ने विद्युत ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ाने और बबुरी सीएचसी को शीघ्र चालू करने की बात कही। विधायक चकिया कैलाश आचार्य ने बाढ़ प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की।

 

बैठक के अंत में डीएम चन्द्र मोहन गर्ग ने कहा कि समिति में दिए गए सभी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में रावर्ट्सगंज सांसद छोटेलाल खरवार, राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, साधना सिंह, एसपी आदित्य लांग्हे, सीडीओ आर. जगत साईं, प्रभागीय वनाधिकारी बी. शिवशंकर समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

Back to top button