fbpx
चंदौलीशिक्षा

Chandauli News : ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर आवास के लिए रिश्वत मांगने का लगाया आरोप, बीडीओ बोले, जांच कराकर की जाएगी कार्रवाई

तरूण भार्गव

चंदौली। चकिया ब्लाक के महादेवपुर कला गांव के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर आवास के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। इसको लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। चेताया कि यदि आवास के नाम पर रिश्वतखोरी नहीं रुकी तो आंदोलन के लिए विवश होंगे।

 

गांव में आवास में रिश्वतखोरी ही मामला नहीं है, बल्कि प्राथमिक विद्यालय के स्टाफ और ग्रामीण सफाईकर्मी के रवैये से भी परेशान हैं। सफाईकर्मी की ओर से मनमाने तरीके से काम किया जाता है। गांव में सफाई व्यवस्था बेपटरी है। इससे विद्यालय समेत गांव की सड़कों पर गंदगी का अंबार लगा रहता है। कई बार टोकने के बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ। इस बाबत बीडीओ रविंद्र प्रताप ने कहा कि गांवों के विकास पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। ग्रामीणों के लिए शासन की महत्वपूर्ण विकास योजनाएं निश्शुल्क उपलब्ध हैं। यदि किसी जनप्रतिनिधि अथवा व्यक्ति की ओर से इसके बदले पैसे की डिमांड की जाती है तो इसकी जांच कर उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं धनराशि लेने के बावजूद अभी तक आवास न बनवाने वाले लाभार्थियों को भी नोटिस भेजी जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!