fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

Chandauli news: चंदौली जिले की इस संवेदनशील पुलिस चौकी का होगा अपना भवन, स्कूल में ड्यूटी बजा रहे पुलिसकर्मी

चंदौली। जिले के अलीनगर थाना की संवेदनशील मानी जाने वाली लौंदा पुलिस चौकी का अब अपना भवन होगा। मंगलवार को पीडीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह व थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने जन सहयोग से बन रही पुलिस चौकी के लिए भूमि पूजन किया। इस पहल से अपराध की रोकथाम में भी मदद मिलेगी।

वर्ष 2006 में अस्थाई तौर पर लौंदा पुलिस चौकी स्थापित की गई थी। लेकिन आज तक चौकी को एक अदद भवन मयस्सर नहीं हो सका। स्कूल भवन में चौकी का संचालन होता है। उपनिरीक्षक जितेंद्र उपाध्याय ने महज एक माह पूर्व ही चौकी निर्माण के लिए पहल शुरू की। जमीन मिल गई तो सीमांकन करके सीओ अनिरुद्ध सिंह व थाना प्रभारी शेषधर पांडेय के हाथों मंगलवार को जन सहयोग से बनने वाली लौंदा चौकी की नींव रखी गई।

सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि जन सहयोग से लौंदा पुलिस चौकी का निर्माण कराया जा रहा है। जो भी सहयोग होगा किया जाएगा। चौकी का अपना भवन होने से पुलिसिंग बेहतर होगी और अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी। उप निरीक्षक जितेंद्र उपाध्याय व क्षेत्रवासियों के सहयोग की भी प्रशंसा की। थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि अपना भवन होने से पुलिस और बेहतर कार्य कर सकेगी। लौंदा चौकी प्रभारी जितेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि तीन बिस्वा में चौकी का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें कांस्टेबल के लिए दो रूम बनाया जाएगा। वही एक ऑफिस व उपनिरीक्षक के लिए एक रूम व किचन के साथ पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। इस मौके पर प्रधान पति बच्चा लाल यादव, विनोद बिन्द, सद्दाम हुसैन, भुवाल प्रधान, मुलायम यादव, पवन प्रधान आदि रहे।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!