fbpx
चंदौलीनिकाय चुनावराज्य/जिला

chandauli news: बीजेपी प्रत्याशी के वोटों की गड्डी में मिली सपा प्रत्याशी के वोटों की पर्ची, अध्यक्ष पद प्रत्याशी के आरोप के बाद दूर कराई गई गड़बड़ी

चंदौली। नगर निकाय चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। धीरे-धीरे रुझान भी आने शुरू हो गए हैं। इसी बीच नगर पंचायत चकिया से खबर है कि अध्यक्ष पद की मतगणना के दौरान बीजेपी प्रत्याशी के वोटों की पर्ची में सपा प्रत्याशी के 25 वोटों की पर्ची गलती से रख दी गई।। हालांकि अधिकारियों ने समय रहते ही इस गलती को पकड़ लिया और बाद में वोटों की दोबारा गिनती कराने के बाद सपा प्रत्याशी की पर्ची को अलग कर दिया गया। इस दौरान सपा प्रत्याशी मीरा जायसवाल ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाया। आरओ ने बताया कि आरओ ने बताया कि मानवीय भूल से ऐसा हुआ। गड़बड़ी को दूर कर लिया गया है। पूरी पारदर्शिता के साथ मतगणना कराई जा रही है।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!