fbpx
चंदौलीराजनीति

Chandauli News : प्रधानमंत्री मोदी ने IIT BHU के उत्कृष्टता केंद्र की रखी नींव, भारी उद्योग मंत्री बोले, गेम चेंजर साबित होगा यह सेंटर

चंदौली। एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आईआईटी बीएचयू के उत्कृष्टता केंद्र का शिलान्यास किया। उन्होंने इस सेंटर की खूबियां काशीवासियों को बताईं। बोले, बीएचयू को एक विश्व स्तरीय संस्थान मिलने जा रहा है। सरकार ने बीएचयू में बनने वाले इस सेंटर आफ एक्सीलेंस आन मशीन टूल्स डिजाइन के लिए 45 करोड़ दिए हैं। भारी उद्योग मंत्री व चंदौली के सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने इस पर हर्ष जताया।

 

उन्होंने कहा कि मशीन टूल्स के क्षेत्र में यह सेंटर एक गेम चेंजर साबित होगा। मशीन टूल्स के लिए अत्याधुनिक प्रयोगात्मक और परीक्षण सुविधाओं के साथ तीन अत्याधुनिक मशीन टूल्स प्रोद्योगिकियों के विकास के लिए आईआईटी ;बीएचयू में एक विश्व स्तरीय उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना हो रही है। इसमें मशीन टूल्स के क्षेत्र मे तीन नयी तकनीकों के निर्माण का प्रस्ताव है। इस बाबत आईआईटी, बीएचयू और भारी उद्योग मंत्रलाय के बीच एक समझौता ज्ञापन भी तैयार किया गया है। भारी उद्योग सतत रूप से मेक इन इं​डिया से जुड़े गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य कर रहा है और मंत्रालय के प्रयासों को काफी हद तक सफलता भी मिली है। भारी उद्योग मंत्रालय, आईआईटी बीएचयू के संयुक्त तत्वाधान में शुरू किया जा रहा है। यह उत्कृष्टता केंद्र मेक इन इंडिया डिजाइन और विकास में उच्च स्तर की विश्वसनीयता और दक्षता के साथ भारत को आत्मनिर्भर या आत्मनिर्भर बनाने, कैपिटल गुड्स सैक्टर में वृद्धि, विदेशों से आयात को हतोत्सहित करने और घरेलू स्तर पर इनके निर्माण को प्रोत्साहित करके वर्ष 2030 तक लगभग 400 करोड़ रुपये का आयात प्रतिस्थापन बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!