fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पटना-अहमदाबाद, पटना-इंदौर के बीच समर स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, यात्रियों को होगी सहूलियत

चंदौली। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पटना-अहमदाबाद व पटना-इंदौर के बीच समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन का निर्णय लिया है। एक-एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी।

 

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 09417/09418 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद स्पेशल अहमदाबाद से प्रत्येक सोमवार को एवं पटना से प्रत्येक मंगलवार को रतलाम-कोटा- कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-वाराणसी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते जाएगी। गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद-पटना स्पेशल दिनांक 03.04.2023 से 26.06.2023 तक प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से 09.10 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 17.40 बजे पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., 18.55 बजे बक्सर, 19.45 बजे आरा, 20.25 बजे दानापुर रूकते हुए 21.05 बजे पटना जं. पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09418 पटना-अहमदाबाद स्पेशल दिनांक 04.04.2023 से  27.06.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को पटना से 23.45 बजे प्रस्थान कर 00.01 बजे दानापुर, 00.31 बजे आरा, 01.14 बजे बक्सर, 03.05 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए गुरूवार को 11.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09343/09344 डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना-डॉ. अम्बेडकर नगर सुपरफास्ट स्पेशल डॉ. अम्बेडकर नगर (इंदौर) से प्रत्येक शुक्रवार को एवं पटना से प्रत्येक शनिवार को इंदौर-बीना-सतना-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलेगी। गाड़ी संख्या 09343 डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना सुपरफास्ट स्पेशल 07.04.2023 से  30.06.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को डॉ. अम्बेडकर नगर से 05.05 बजे प्रस्थान कर 05.20 बजे इंदौर रूकते हुए शनिवार को 00.05 बजे पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., 01.25 बजे बक्सर, 02.15 बजे आरा, 02.48 बजे दानापुर एवं 03.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 09344 पटना-डॉ. अम्बेडकर नगर सुपरफास्ट स्पेशल 08.04.2023 से 01.07.2023 तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 07.20 बजे प्रस्थान कर 07.35 बजे दानापुर, 08.03 बजे आरा, 08.55 बजे बक्सर, 10.45 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.रूकते हुए रविवार को 05.40 बजे इंदौर एवं 06.15 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुंचेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!