fbpx
वाराणसी

वाराणसी : दुर्गाकुंड मंदिर में यज्ञ मंडप में लगी आग, बड़ा हादसा होने से टला

वाराणसी। दुर्गाकुंड मंदिर परिसर में यज्ञ मंडप में सोमवार की दोपहर बाद शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पाया। शॉर्ट सर्किट से पंडाल में आग लगी जिसकी जद में यज्ञ मंडप भी आ गया।

यज्ञ मंडप में अचानक लगी आग से यज्ञ परिक्रमा में लगे श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगे़ड को सूचित किया। किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। लोगों ने बताया कि आग समय पर बुझ जाने से बड़ा हादसा होने से टल गया।

जानकारी के अनुसार, दुर्गाकुंड मंदिर में मानव कल्याणार्थ आदि शक्ति दुर्गा नौ दिवसीय 22वां चंडी महायज्ञ का आयोजन शनिवार को हुआ है। चंडी महायज्ञ के कारण सोमवार को भी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ थी। इसी दौरान मंडप में शॉर्ट सर्किट में आग लग गई।

 

Back to top button