fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

इस पार्टी ने चंदौली की दो विधानसभा सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

संवाददाताः कार्तिकेय पांडेय

चंदौली। बीजेपी और एसपी जैसी पार्टियों ने सातवें चरण में जिले में होने वाले चुनाव के मद्देनजर अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। लेकिन छोटे दल कमर कसकर चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। शनिवार को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद ने 13 प्रत्याशियों की सूची जारी की है, जिसमें चंदौली जनपद की दो सीटों चकिया और सैयदराजा के उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं। चकिया से होरीलाल चंद्र भास्कर और सैयदराजा सीट से सिद्धार्थ प्राण बाहू को प्रत्याशी बनाया है। आजाद समाज पार्टी द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा के बाद चुनावी सरगर्मी और तेज हो गई है। चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है।

Back to top button