
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के पूरा गनेश गांव में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक हिस्ट्रीशीटर ने चोरी का आरोप लगाए जाने से नाराज़ होकर पीड़ित युवक पर गोली चला दी। गनीमत रही कि युवक बाल-बाल बच गया। परिजनों और ग्रामीणों की सतर्कता से हमलावर को पकड़कर पिटाई करने के बाद उसका तमंचा छीन लिया, लेकिन वह किसी तरह मौके से फरार हो गया।

पूरा गनेश निवासी अजय कुमार छह महीने पहले नौकरी के सिलसिले में बड़ौदा गए थे। मंगलवार को जब वह अपने गांव लौटे तो देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और गहनों सहित सभी कीमती सामान गायब है। अजय ने बलुआ थाने में चोरी की तहरीर दी और गांव के ही कुख्यात हिस्ट्रीशीटर भोला पर संदेह जताया।
इसी बीच, जब परिजन थाने में तहरीर दे रहे थे, उसी समय भोला अजय के घर पहुंचा और मौजूद महिलाओं को धमकी दी कि वह अजय को जान से मार देगा। शाम को जब अजय घर वापस आए, तो भोला ने उन पर गोली चला दी। सौभाग्य से अजय समय रहते हट गए और गोली उन्हें नहीं लगी। जब भोला दूसरी गोली चलाने के लिए कट्टा उठाने लगा, तो परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर उसे पकड़ लिया और मारपीट कर हथियार छीन लिया। इसी बीच वह किसी तरह भाग निकला।
गोली चलने की सूचना मिलते ही बलुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हिस्ट्रीशीटर की तलाश शुरू कर दी। बलुआ थाना प्रभारी डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।