वाराणसी

वाराणसी के सीरगोवर्धन में संत रविदास जयंती की तैयारियां तेज, मंडलायुक्त ने लिया जायजा

वाराणसी। संत रविदास जयंती पर पांच फरवरी को उनके जन्मस्थान वाराणसी के सीरगोवर्धन में हर साल आस्था का मेला लगता है। संत के सपनों के गांव में बसाने के लिए संगत रवाना हो चुकी है। आज शाम संगत के सीरगोवर्धन पहुंचने के साथ ही संत रविदास मंदिर से अमृतवाणी का पाठ शुरु हो जाएगा।

संत रविदास की जन्मस्थली पर जयंती उत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। गुरुवार दोपहर तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा सीरगोवर्धन पहुंचे। विभिन्न व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने को लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

सेवादारों के पहुंचने के बाद 20 जनवरी से अमृतवाणी का पाठ शुरू हो जाएगा और सात फरवरी को इसका समापन होगा। मंदिर प्रबंधन जयंती की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। संत निरंजन दास अपने अनुयायियों के साथ 3 फरवरी को वाराणसी पहुंचेंगे और 4 फरवरी को पंडाल व मेला क्षेत्र का भ्रमण करके अनुयायियों को दर्शन देंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!