fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

नए वर्ष में चंदौली को 11 नई सड़कों की सौगात, शासन से मिला धन

पूर्वांचल टाइम्स एक्सक्लूसिव

चंदौली। नए वर्ष में चंदौली जिले के ग्रामीण मार्गों के दिन बहुरने की उम्मीद जगी है। शासन ने त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत 16 करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से 11 मार्गों को दुरुस्त करने की स्वीकृति प्रदान करने के साथ प्रथम किश्त के रूप में तीन करोड़ 31 हजार रुपये अवमुक्त कर दिए हैं। सड़कों की लंबाई तकरीबन 29 किमी है। विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन का निर्देश प्राप्त होने के बाद लोक निर्माण और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग तकनीकी स्वीकृति और निविदा आदि की प्रक्रिया में जुट गए हैं।
शासन से जिन ग्रामीण मार्गों की मरम्मत की स्वीकृति मिली है उनमें बड़ौदा खालसा संपर्क मार्ग, बढ़वल राजवाहा, नदौरा गांव, सकलडीहा तुलसी आश्रम से कपसिया, असना, धनाइतपुर, मझगाई, ठटवा कोल बस्ती, लाखापुर और धरौली मार्ग से हटिया मार्ग शामिल हैं। इस बाबत एक्सईएन पीडब्लूडी प्रांतीय खंड डीपी सिंह ने बताया कि 11 ग्रामीणा मार्गों के मरम्मत के लिए शासन से स्वीकृति प्राप्त हो गई है। आगामी मार्च माह से पहले सड़कों को दुरुस्त कराने का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। फिलहाल इसे तकनीकी स्वीकृति के लिए भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

 

Leave a Reply

Back to top button