fbpx
वाराणसी

BHU में कल से शुरू होगा East Zone Inter University Hockey Tournament, 46 टीमें ले रहीं हिस्सा

वाराणसी। इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी टूर्नामेंट (East Zone Inter University Hockey Tournament) का मंगलवार 20 दिसंबर से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड पर आगाज़ होगा। यह पुरुष और महिला दोनों वर्गों में आयोजित होगा और इसमें 46 टीमें हिस्सा लेंगी साथ ही विश्व स्तरीय रेफरी भी इस टूर्नामेंट में मौजूद रहेंगे।

BHU में विश्वविद्यालय क्रिडा परिषद के महासचिव प्रो अभिमन्यु सिंह ने बताया कि भारतीय विश्वविद्यालयों के संघ, नई दिल्ली ने यह टूर्नामेंट कराने का फैसला लिया है। पूरे 11 दिन तक यह खेल BHU के एंफीथिएटर स्थित एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड पर होगा। इस खेल में देश भर के हॉकी प्लेयर इकट्ठा होंगे। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में 20 से 24 दिसंबर महिलाएं और 26 से 31 दिसंबर तक पुरुषों टीमें हॉकी खेलेंगी।

इंटरनेशनल और नेशनल प्लेयर भी दिखाएंगे हुनर
टूर्नामेंट में देश के कई हिस्सों से महिलाओं की 21 और पुरुषों की 25 टीमें भाग ले रहीं हैं। यह टूर्नामेंट क्वालिफाइंग राउंड तक नॉक आउट आधार पर खेला जाएगा। इसके बाद टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। टूर्नामेंट में टॉप-4 टीमों को ट्रॉफियां और इनाम दिए जाएंगे। इस टूर्नामेंट में देश के कई इंटरनेशनल और नेशनल खिलाड़ी अपना हुनर दिखाते नजर आएंगे।

नेशनल लेवल के रेफरी लेंगे हिस्सा
कार्यक्रम का उद्घाटन इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर सुनील कुमार सेठ करेंगे। स्पोर्ट्स बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रो अभिमन्यु सिंह ने कहा कि टूर्नामेंट में निष्पक्ष फैसले लेने के लिए राष्ट्रीय स्तर के रेफरियों को बुलाया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!