fbpx
चंदौलीचुनाव 2024

Loksabha Election 2024 : आचार संहिता लागू होते ही अफसरों संग सड़क पर उतरे डीएम व एसपी, हटवाए बैनर-पोस्टर

चंदौली। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए तिथियों की घोषणा कर दी गई है। देश में सात चरणों में लोकसभा की 543 सीटों के लिए चुनाव कराए जाएंगे। चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। इसके बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे व एसपी डा. अनिल कुमार अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम और पुलिस बल के साथ सड़क पर उतरे। सड़कों व सार्वजनिक स्थानों पर लगे बैनर-पोस्टर और चुनाव प्रचार सामग्री हटवाई गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओऱ से चुनाव की तिथियों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। एमसीसी प्रोटोकाल के मुताबिक राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार की सामग्री बैनर, पोस्टर आदि को हटाने की कवायद शुरू कर दी गई है। बताया कि पूरे जनपद में अभियान चलाकर 72 घंटे के अंदर प्रचार सामग्री हटा दी जाएगी। इसके लिए ब्लाक व तहसील के कर्मचारी, ब्लाक स्तरीय अधिकारी व तहसील स्तरीय अधिकारी, सीओ और एसओ लगातार अभियान चला रहे हैं। उन्होंने जनपदवासियों से भी अपील किया कि यदि किसी ने अपने घर अथवा दफ्तर आदि में किसी राजनीतिक दल या प्रत्याशी का बैनर, पोस्टर अथवा प्रचार सामग्री लगाया है तो उसे उतारकर सुरक्षित रख दें। प्रत्याशी व राजनीतिक दल अनुमति लेकर प्रचार सामग्री लगा सकते हैं।

Back to top button