चंदौली। अलीनगर थाना अंतर्गत मानसरोवर तालाब में बुधवार को व्यक्ति का उतराया शव मिला। घटना से सनसनी फैल गई। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शेषधर पांडेय भी मौके पर पहुंच गए। शव को पानी से बाहर निकलवाने के बाद शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया गया है।
बुधवार को राहगीरों ने तालाब में उतराया शव देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते आस-पास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है।