fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों पर शिकंजा, 100 को नोटिस, मची खलबली

रेलवे की संपत्ति पर खड़े कर लिए स्कूल, भवन और दुकानें पीडीडीयू नगर में अतिक्रमण का बोलबाला, हो रही परेशानी चुनाव बाद रेलवे प्रशासन अतिक्रमणकारियों पर करेगा कार्रवाई

चंदौली, रेलवे की संपत्ति पर अतिक्रमण, चलेगा बुलडोजर
  • रेलवे की संपत्ति पर खड़े कर लिए स्कूल, भवन और दुकानें पीडीडीयू नगर में अतिक्रमण का बोलबाला, हो रही परेशानी चुनाव बाद रेलवे प्रशासन अतिक्रमणकारियों पर करेगा कार्रवाई
  • रेलवे की संपत्ति पर खड़े कर लिए स्कूल, भवन और दुकानें
  • पीडीडीयू नगर में अतिक्रमण का बोलबाला, हो रही परेशानी
  • चुनाव बाद रेलवे प्रशासन अतिक्रमणकारियों पर करेगा कार्रवाई

 

चंदौली। पीडीडीयू नगर में रेलवे की जमीन पर मनमाने तरीके से लोगों ने कब्जा कर लिया है। सरकारी जमीन पर स्कूल, भवन और दुकानें बनवा ली हैं। रेलवे अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई से मूड में है। 100 अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजी गई है। वहीं चुनाव बाद कार्रवाई हो सकती है। रेलवे की नोटिस के बाद अतिक्रमणकारियों में खलबली मची है।

 

रेलवे ने नोटिस में आदेशित किया है कि जिनका कच्चा-पक्का मकान, निर्माण आदि है, उसे स्वतः ही हटा लें। वरना चुनाव के बाद कार्रवाई शुरू होगी। रेलवे प्रशासन की ओर से सख्ती से अतिक्रमण हटवाया जाएगा। रेल प्रशासन लगभग पांच दशक पहले रेलवे व यार्ड से निकलने वाले गंदा पानी के लिए नाला का निर्माण कराया था। नाला रेलवे कालोनियों से नई सट्टी सब्जी मंडी होते ही चतुर्भुजपुर होते हुए गंगा तय गया है। नाला की सफाई के लिए दोनों तरफ 12 मीटर से 76 मीटर तक रेलवे की जमीन है। नाला के आसपास की जमीन पर स्कूल, भवन व्यवसायिक कांपलेक्श, गुमटी, गिट्टी बालू की दुकानें आदि रखकर कब्जा कर लिया गया है। रेल प्रशासन जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर अब सख्त दिख रहा है। डीडीयू रेल मंडल के मंडल अभियंता पुरुषोत्तम तिवारी ने बताया कि नाला और उसके आसपास रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ नोटिस भेजा जा रहा है। लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन से सहयोग लिया जाएगा। इस दौरान कच्चा और पक्का निर्माण को ध्वस्त कर दिया जाएगा।

Back to top button